टेरर फंडिंग पर NIA का शिकंजा, 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 कार्यकर्ता अरेस्ट

टेरर फंडिंग पर NIA का शिकंजा, 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 कार्यकर्ता अरेस्ट
X
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए (NIA) ने देश के 10 राज्यों में पीएफआई (PFI) और उसके जुड़े लिंक्स पर छापेमारी की।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए (NIA) ने देश के 10 राज्यों में पीएफआई (PFI) और उसके जुड़े लिंक्स पर छापेमारी की। इनमें मुख्य रूप से केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। वही 100 से अधिक PFI कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

पिछले कुछ दिनों में एनआईए ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं, जिनमें पीएफआई की लिंक का पता चला है। ईडी, एनआईए और राज्य पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पीएफआई से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में पीएफआई और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। ये सभी गिरफ्तारियां 10 से ज्यादा राज्यों में हुई हैं।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए और ईडी की टीम ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर दस राज्यों में छापेमारी की और इस दौरान पीएफआई के 100 से ज्यादा कैडर गिरफ्तार किए गए। इस कार्रवाई के दौरान एजेंसियों को विरोध का सामना भी करना पड़ा। भारी संख्या में पीएफआई समर्थक जमा हो गए और अधिकारियों के खिलाफ 'गो बैक' के नारे लगाने लगे।

एनआईए ने कोयंबटूर, कुड्डालोर, रामनाड, डिंडुगल, थेनी और थेनकासी सहित तमिलनाडु में कई स्थानों पर पीएफआई पदाधिकारियों के घरों की तलाशी ली। पुरसावक्कम में चेन्नई पीएफआई के राज्य प्रधान कार्यालय में भी तलाशी ली जा रही है।

बता दें इससे पहले 18 सितंबर को एनआईए ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगहों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का कराटे ट्रेनिंग सेंटर के नाम से ट्रेनिंग कैंप चलाने के मामले में भी की गई थी। एनआईए ने निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिलों में छापेमारी की थी। सूत्रों की माने तो एनआईए ने उन्हीं जगहों पर छापेमारी की जहां से आतंकी गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली थी।

Tags

Next Story