देश विरोधियों पर NIA का शिकंजा, 6 राज्यों में 122 ठिकानों पर छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर-टेरर लिंक (Gangster Terror Link) मामले में सख्त रवैया अपना रही है। आज यानी बुधवार को NIA ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि NIA ने 6 राज्यों के कुल 122 स्थानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है। बता दें कि NIA हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है। एनआईए ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश में आतंकी एक बार फिर से अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकी लोकल बदमाशों के साथ सांठगांठ कर देश में अपनी जड़ें मजबूत करना चाह रहे हैं, इस पर रोक लगाने के लिए ही NIA लगातार कार्रवाई कर रही है।
21 फरवरी को भी 70 से अधिक ठिकानों पर मारा था छापा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA खालिस्तानी समर्थकों के घर खासकर छापेमारी कर रही है। जिन ठिकानों पर NIA छापेमारी कर रही है, उनमें से 60 ठिकाने अकेले पंजाब में हैं। बता दें कि इससे पहले भी फरवरी माह में एनआईए ने राष्ट्रव्यापी छापेमारी को अंजाम दिया था। NIA ने 21 फरवरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना सहित उनके सहयोगियों से जुड़े 70 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। ये छापे दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में मारे गए थे।
दिल्ली स्थित 32 ठिकानों पर छापा
वहीं, NIA ने दिल्ली स्थित 32 ठिकानों पर छापा मारा था। इसके अलावा पंजाब-चंडीगढ़ में 67 ठिकानों पर छापेमारी की। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापा मारा था। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी दो स्थानों पर छापेमारी की थी।
एसआईयू ने आतंकी तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई तेज
एनआईए के अलावा विशेष जांच इकाई (SIU) ने भी आतंकी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। एसआईयू ने आज यानी बुधवार को ही मंजूर अहमद वानी, अरियाफ बशीर भट्ट और मोहसिन अहमद लोन के आवासीय घरों पर छापा मारा है। एसआईयू ने अन्य आतंकी अपराधों में उनकी संलिप्तता के सबूत जुटाने के लिए तलाशी ली है।
ये भी पढ़ें...Manipur हिंसा पर कांग्रेस ने व्यक्त की चिंता, पर्यवेक्षकों की बनाई टीम
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS