बड़ी खबर : एनआईए ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क को लेकर केरल-बंगाल में की छापेमारी, 9 गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज अलकायदा मॉड्यूल को लेकर केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान 9 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। केरल और पश्चिम बंगाल में एनआईए ने एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क का खुलासा किया है। दावा किया जा रहा है कि ये 9 लोग अलकायदा मॉड्यूल पर काम कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। आज शनिवार को एनआईए ने अलकायदा मॉड्यूल को लेकर केरल-पश्चिम बंगाल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने 9 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि ये छापेमारी केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एनआईए की टीम ने की है। जहां से ये 9 संदिग्थ गिरफ्तार किए गए हैं।
Leu Yean Ahmed and Abu Sufiyan from West Bengal and Mosaraf Hossen & Murshid Hasan from Kerala are among the nine Al-Qaeda terrorists arrested by National Investigation Agency (NIA) pic.twitter.com/jMnRjTIjED
— ANI (@ANI) September 19, 2020
एनआईए की टीम ने छह को पश्चिम बंगाल से और अन्य तीन को केरल से गिरफ्तार किया है। एनआईए ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि अभी प्रारंभिक जांच चल रही है। इन लोगों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अलकायदा के आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया और उन्हें हमले के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा आतंकी मॉड्यूल ने सक्रिय रूप से फंडिंग और हथियारों के साथ गोला-बारूद की खरीद की योजना बनाई थी।
जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मुर्शिद हसन, इयाकुब विश्वास, मोसराफ हुसैन, नजमुस साकिब, अबू सुफियान, मुनुल मोंडल, अहमद, अल मामुन कमाल, और अतीतुर रहमान के रूप में की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS