NIA ने मुंबई में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के घर पर छापा मारा, जानें पूरा मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार तड़के उपनगरीय अंधेरी में पूर्व 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के आवास पर छापेमारी की है। एक अधिकारी ने बताया कि 'एंटीलिया' बम मामले और मनसुख हिरेन की हत्या की जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की गई है।
अधिकारी ने कहा कि एनआईए की एक टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ अंधेरी पश्चिम के जेबी नगर स्थित शर्मा के घर पर सुबह करीब छह बजे छापा मारा है। अभी छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप शर्मा से एनआईए की टीम इस मामले के सिलसिले में भी पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मा के आवास को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और क्षेत्र में सार्वजनिक आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। छापेमारी की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी अपने जवानों को मौके पर तैनात कर दिया। इससे पहले, एनआईए ने प्रदीप शर्मा से जांच के सिलसिले में दक्षिण मुंबई में स्थित अपने कार्यालय में दो दिनों तक पूछताछ की थी।
बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले पूर्व पुलिस अधिकारियों सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने को गिरफ्तार किया था। पूर्व पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौर को मामले में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया था। हाल ही में संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कहा है कि दोनों कथित तौर पर उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों वाली एसयूवी पार्क की साजिश में शामिल थे।
एसयूवी को इस साल 25 फरवरी को अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' के पास लावारिस पाया गया था। यह वाहन ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन का था। पांच मार्च को वे मुंब्रा क्रीक में मृत पाए गए थे। जिसके बाद दोनों मामलों की जांच महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा की जा रही थी। बाद में एनआईएन ने इस मामले की जांच शुरू करना शुरू की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS