NIA Raid : खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स पर NIA का बड़ा एक्शन, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में 50 जगहों पर की जा रही छापेमारी

NIA Raid : खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स पर NIA का बड़ा एक्शन, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में 50 जगहों पर की जा रही छापेमारी
X
खालिस्तानी-गैंगस्टर पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। खबरों की मानें तो इन राज्यों ने NIA की टीम 50 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

NIA raid : खालिस्तानी-गैंगस्टर पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। खबरों की मानें तो इन राज्यों में NIA की टीम 50 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट्स का हाथ बताया था। जिसके बाद से भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव पैदा हो गया है। भारत ने इन आरोपों को 'बेतुका' बताते हुए खारिज कर दिया था। खबरों के मानें तो NIA को यह जानकारी मिली है। दूसरे देशों में बैठकर खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत में ड्रग्स और हथियारों के लिए फंडिंग कर रहे थे।

पकड़े गए गैंगस्टरों और खालिस्तानियों से मिली जानकारी

कहा जा रहा है कि एजेंसी को खालिस्तानी-आईएसआई और गैंगस्टर के गठजोड़ के बारे में इनपुट मिले हैं। यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों और खालिस्तानियों से अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि यह गठजोड़ आतंकवादी फंडिंग, हथियारों की सप्लाई और विदेशी धरती से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।

इन जगहों पर चल रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम की छापेमारी

खबरों की मानें तो NIA की टीम बुधवार को पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में चार, उत्तराखंड में दो और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक में रेड

वहीं हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत और रोहतक में छापेमारी की सूचना है। फतेहाबाद जिले के गांव भड़ोलावांली में भी एनआईए की टीम ने बुधवार सुबह करीब 5 बजे छापेमारी की। यह गांव पंजाब सीमा से सटा हुआ है। बताया जाता है कि भड़ोलांवाली के एक व्यक्ति से एनआईए की टीम द्वारा हथियार सप्लाई को लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम सुबह करीब 5 बजे गांव भड़ोलांवाली में हरजीत सिंह नामक युवक के घर पहुंची थी। समाचार लिखे जाने तक एनआईए की टीम द्वारा कार्रवाई जारी थी। घर के बाहर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है और घर के आसपास किसी व्यक्ति को नहीं आने-जाने दिया जा रहा है। इस कार्रवाई को लेकर एनआईए के अधिकारियों द्वारा अभी अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- UP : मथुरा में टला बड़ा रेल हादसा

Tags

Next Story