Maharastra: NIA का बड़ा एक्शन, नागपुर में गजवा-ए-हिंद के तीन ठिकानों पर छापेमारी

Maharastra: NIA का बड़ा एक्शन, नागपुर में गजवा-ए-हिंद के तीन ठिकानों पर छापेमारी
X
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार तड़के चार बजे नागपुर में गजवा-ए-हिंद संगठन से जुड़े लोगों के तीन स्थानों पर छापेमारी की।

Maharastra: जांच एजेंसियां आतंकी समूहों को हो रही फंडिंग और भारत में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार तड़के चार बजे नागपुर में तीन स्थानों पर गजवा-ए-हिंद संगठन से जुड़े लोगों के घर पर छापेमारी की।

क्या है गजवा-ए-हिंद

गजवा-ए-हिंद एक ऐसा आतंकी संगठन है जो अल कायदा के साथ मिलकर कार्य करता है। इसके साथ ही लोगों को हिंसक प्रदर्शन के लिए उकसाने में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन स्थानों की तलाशी ली गई, उनमें देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों के आवासीय परिसर शामिल हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला किया था दर्ज

बिहार के फुलवारी शरीफ में पिछले वर्ष 22 जुलाई को गजवा-ए-हिंद संगठन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी गई थी। जांच में एनआईए ने बताया कि इस गजवा-ए-हिंद संगठन के एक आरोपी मरगुब अहमद दानिश ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और इसके बाद वह कई आतंकी संगठनों के साथ इस ग्रुप के माध्यम से संपर्क में था।

इसके बाद एनआईए ने बताया कि मरगुब अहमद दानिश के द्वारा बनाए गए इस ग्रुप से कश्मीर में हो रही आतंकी गतिविधियों का बखान किया जा रहा था। इस साल 6 जनवरी को एनआईए ने आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में एक आरोपी के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

इससे पहले 15 मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब में भी 15 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए ने छापेमारी गोपनीय सूचना के आधार पर की थी।

Tags

Next Story