देश में तेजी से बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामले, दिल्ली में नाइजीरियन महिला मिली पॉजिटिव

देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। आज दिल्ली (Delhi) में एक 30 साल की नाइजीरियन महिला (Nigerian Woman) पॉजिटिव (Positive) मिली है। इसके साथ ही देश में मंकीपॉक्स के कुल 13 मामले सामने आये हैं। इनमें से आठ मामले दिल्ली और पांच मामले केरल (Kerala) में मिले थे। केरल में मिले पांचों पीड़ित UAE से यात्रा करके भारत आये थे। कोरोना से जूझने से बाद देश के लिए ये आंकड़े चिंता का कारण हो सकते हैं।
न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, उस 30 वर्षीय महिला का इलाज दिल्ली के लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में चल रहा है। इसी अस्पताल में एक दूसरे मंकीपॉक्स के मरीज का भी इलाज चल रहा है।
Nigerian woman in Delhi tests positive for monkeypox, admitted to LNJP Hospital; India's tally rises to 13: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2022
दुनिया भर में कहर मचा रहा है मंकीपॉक्स
दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स इस समय जबरदस्त कहर मचा रहा है। कनाडा (canada) की सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी (PHC) के अनुसार शुक्रवार तक कनाडा में मंकीपॉक्स के कुल 1,321 मामले सामने आ चुके हैं। WHO के ताजा आकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक मंकीपॉक्स वायरस से कुल 52,997 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले महीने सामने आये मामलों में 70 फ़ीसदी के करीब मामले अमेरिका (America) और 28 फ़ीसदी के करीब मामले यूरोप (Europe) से आये हैं। हालांकि यहां पर राहत की बात है कि WHO के डाटा के अनुसार, पिछ्ले महीने मंकीपॉक्स के मामलों में 21 फ़ीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा यूरोप में भी मंकीपॉक्स के कमजोर होने के संकेत मिल रहे हैं। सेंटर फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन के डाटा के अनुसार, दुनिया भर में अब तक मंकीपॉक्स से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंकीपॉक्स क्या है
मंकीपॉक्स एक संक्रामक वायरस (Infectious Virus) है, जो किसी संक्रमित व्यक्ति, जानवर जैसे चूहों, गिलहरियों और बंदरों या वायरस से दूषित किसी भी सामग्री के संपर्क में आने से हो सकता है। इसमें शरीर पर चेचक (Chicken Pox) जैस छोटे-छोटे दाने निकलते हैं। सबसे पहले ये बीमारी बंदरों में पाई गई थी, इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया। फिलहाल अभी तक इसका कोई भी इलाज नहीं है। डॉक्टर्स इसके बचाव के लिए चेचक का टीका (vaccine) लगवाने की सलाह देते हैं। मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के सीधे संम्पर्क या उस व्यक्ति के इस्तेमाल किये गये सामान से भी दूर रहने की सलाह डॉक्टर्स (Doctors) द्वारा दी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS