Night Curfew In Uttarakhand: उत्तराखंड में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, धामी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Night Curfew In Uttarakhand: उत्तराखंड में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, धामी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
X
अब उत्तराखंड (Uttarakhand Night Curfew) में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है।

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों और कोरोना (Coronavirus) की आहट के बीच कई राज्यों में सख्त नियम लागू हो रहे हैं। अब उत्तराखंड (Uttarakhand Night Curfew) में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। ये आदेश आज आधी रात से लागू हो जाएगा। वहीं दिल्ली में भी आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू हो रहा है।

ओमिक्रॉन को लेकर उत्तराखंड में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव ने एसओपी जारी की है। इस आदेश के तहत उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा कई और दिशा निर्देशों को भी जारी किया गया है। राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन को इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।




कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सुरक्षा के मामले में सख्ती करते हुए ये फैसला लिया है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की आवाजाही की अनुमति होगी। उत्तराखंड से पहले उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।




19 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 19 राज्यों में अब तक 578 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। अभी हाल में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भविष्यवाणी कर दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 578 ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से 151 लोग ठीक हो चुके हैं।

Tags

Next Story