निकिता हत्याकांड: फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे जाम कर न्याय मांग रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है पूरा मामला

निकिता हत्याकांड: फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे जाम कर न्याय मांग रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है पूरा मामला
X
हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीते दिनों हुए निकिता हत्याकांड को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रविवार को फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को लोगों ने जाम कर दिया और वह इन लोगों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द फांसी दी जाए।

हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीते दिनों हुए निकिता हत्याकांड को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रविवार को फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को लोगों ने जाम कर दिया और वही इन लोगों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द फांसी दी जाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड के बाद महापंचायत की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सर्व समाज महापंचायत ने कहा कि जल्द से जल्द हत्याकांड के दोषियों को सजा दी जाए और साथ ही उन्होंने फांसी की मांग की है। इस दौरान एक उग्र भीड़ ने अपनी मांगों को लेकर फरीदाबाद बल्लभगढ़ हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों पर लाठीचार्ज किया।

पुलिस के मुताबिक, महापंचायत की बैठक के बाद कुछ लोग प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए और पत्थरबाजी करने लगे। उन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल, घटना स्थल पर कई बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली से सटे बल्लभगढ़ में बीते दिनों बीकॉम फाइनल ईयर का एग्जाम देकर लौट रही 21 साल के निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस पूरे मामले में नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं। जिसने नितिका को कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शाम तक तौसिफ और उसके एक साथी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने फिल्म मिर्जापुर को देखकर मर्डर की योजना बनाई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही लगातार बयानबाजी जारी है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी साफ कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story