आंध्र प्रदेश: कार-ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

आंध्र प्रदेश: कार-ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
X
पुलिस ने कहा कि हादसे में मारे गए सभी लोग रिश्तेदार थे। ये सभी एसयूपी कार में सवार होकर रविवार को कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे।

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अनंतपुरम (Anantapuram) जिले के बुडागवी गांव (Budagavi village) में कार और लॉरी की टक्कर में नौ लोगों (Nine people killed) की मौत हो गई। उरावकोंडा पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक वेंकट स्वामी के अनुसार, कार में चालक सहित कुल नौ यात्री सवार थे। यह सड़क दुर्घटना अनंतपुरमू-बेल्लारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटलापल्ली इलाके में हुई। मरने वाले लोगों में 6 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।

पीड़ित निम्मगल्लू लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि हादसे में मारे गए सभी लोग रिश्तेदार थे। ये सभी एसयूपी कार में सवार होकर रविवार को कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे। इसी दैरान कार में सवार लोगों के सामने अचानक एक तेज रफ्तार लॉरी आकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि लारी सीधे एसयूवी कार में घुस गई।

उरवाकोंडा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर वेंकट स्वामी ने बताया कि केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। एसयूवी कार में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे। ट्रक की रफ्तार बहुत ही तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर के अपना नियंत्रण खो दिया और इतनी भीषण टक्कर हो गई।

Tags

Next Story