Nirbhaya Case: तीसरी बार टली निर्भया के दोषियों की फांसी, रद्द हुआ डेथ वारंट

निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषी मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की फांसी एक बार फिर टल गई है। सभी चारों दोषियों को तीन मार्च (मंगलवार) की सुबह फांसी होनी थी। निर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है। अब अदालत डेथ वारंट की नई तारीख जारी करेगी।
बता दें कि इस मामले में तीसरी बार दोषियों की फांसी टली है। दोषी पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने कोर्ट को राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने की जानकारी दी। जिसके बाद कोर्ट ने दोषी के वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि वो हर चीज आखिरी वक्त में क्यों करते हैं? वहीं तिहाड़ जेल प्रसाशन की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में एप्लीकेशन दायर कर बताया गया है कि दोषी पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है।
निर्भया की मां आशा देवी ने लगाया आरोप
निर्भया गैंगरेप दोषियों की फांसी की सजा टाले जाने पर मां आशा देवी ने बयान दिया है। आशा देवी ने कहा कि कोर्ट को दोषियों को फांसी देने के अपने आदेश पर अमल करने में इतना समय क्यों लग रहा है? फांसी की सजा को बार-बार स्थगित करना हमारे सिस्टम की विफलता को दर्शाता है। हमारा पूरा सिस्टम अपराधियों का समर्थन करता है।
क्यूरेटिव पिटीशन खारिज
दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि सजा पर पुनर्विचार का सवाल ही नहीं उठता है। ऐसे में चारों आरोपियों की सभी रास्ते बंद हो चले हैं, लेकिन अभी पवन के पास एक विकल्प बचा है।
क्यूरिटिव खारिज होने के बाद दोषी पवन के पास राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने का विकल्प है। जोकि उसने इस विकल्प का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है। जिसके बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने याचिका लंबित होने के कारण फांसी की सजा को एक बार फिर टाल दिया है। अब एक बार फिर नया डेथ वारंट जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS