निर्भया गैंगरेप के दोषी अक्षय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, फांसी के फैसले पर पुनर्विचार की मांग

निर्भया गैंगरेप के दोषी अक्षय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, फांसी के फैसले पर पुनर्विचार की मांग
X
निर्भया कांड के दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। जिसमें फांसी के फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है।

निर्भया गैंगरेप और मर्डर के चारों दोषियों को जहां एक तरफ फांसी पर चढ़ाए जाने की तैयारियों की खबर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ चारों दोषियों में से एक दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर फांसी के फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है।

बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ गैंगरेप हुई थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ था। इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी छह आरोपी में से चार को सजा सुनाई थी। बचे दो दोषी में से एक ने जेल में ही खुद फांसी लगा ली थी और दूसरे को नाबालिग होने का फायदा मिल गया।

हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने इन चारों दोषियों के लिए फांसी की सजा बरकरार रखी थी। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है।

हालांकि, इस मामले में अभी तक तिहाड़ जेल प्रशासन के पास फाइनल लेटर नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ एक आरोपी विनय शर्मा को मंडौली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story