निर्भया गैंगरेप केस : दोषियों ने तिहाड़ जेल में कमाए इतने करोड़, 23 बार तोड़े नियम

निर्भया गैंगरेप केस : दोषियों ने तिहाड़ जेल में कमाए इतने करोड़, 23 बार तोड़े नियम
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों दोषियों में से एक दोषी मुकेश ने जेल में मजदूरी नहीं की है। मुकेश कुमार ने जेल में मजदूरी कार्य नहीं करने का विकल्प चुना जिस वजह से उसने जेल में कुछ नहीं कमाया।

निर्भया गैंगरेप केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सात साल से सजा काट रहे दोषियों ने सामूहिक मजदूरी के रूप में 1 लाख 37 हजार रुपये की कमाई की है। इस दौरान दोषियों ने जेल में रहते हुए 23 बार नियम भी तोड़े हैं।

दोषी मुकेश ने नहीं की मजदूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों दोषियों में से एक दोषी मुकेश ने जेल में मजदूरी नहीं की है। मुकेश कुमार ने जेल में मजदूरी कार्य नहीं करने का विकल्प चुना जिस वजह से उसने जेल में कुछ नहीं कमाया। रिपोर्ट्स की माने तो दोषी अक्षय ठाकुर सिंह ने 69 हजार, विनय शर्मा ने 39 हजार और पवन गुप्ता ने 29 हजार रुपये जेल में रहते हुए मजदूरी करके कमाये हैं।

23 बार तोड़ा नियम

हालांकि, निर्भया गैंगरेप केस में दोषी अक्षय ठाकुर सिंह, मुकेश कुमार, पवन गुप्ता और विनय शर्मा को 22 जनवरी फांसी दी जाएगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया है।

विनय को जेल के नियमों को तोड़ने के लिए 11 बार और अक्षय को 1 बार सजा दी गई थी। रिकॉर्ड बताते हैं कि मुकेश ने कुल 3 बार नियमों को तोड़ा है जबकि पवन ने पिछले सात सालों में 8 बार नियम तोड़े हैं। यानी सभी ने कुल 23 बार जेल के नियम तोड़े हैं।

दोषी परीक्षा में भी हुए शामिल

बता दें कि दोषी मुकेश, पवन और अक्षय ने साल 2016 में 10वीं की परीक्षा दी थी। लेकिन वे परीक्षा पास नहीं कर पाये। वहीं चौथा दोषी विनय स्नातक की पढ़ाई कर रहा लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सकता है। क्योंकि 22 जनवरी को सुबह सात बजे सभी चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी।

बता दें कि हाल में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चोरी दोषी अक्षय ठाकुर सिंह, मुकेश कुमार, पवन गुप्ता और विनय शर्मा के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है। कार्ट के मुताबिक दोषियों को 22 जनवरी सुबह सात फांसी दी जाएगी।

Tags

Next Story