Nirbhaya Case: निर्भया के तीन आरोपी पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग

Nirbhaya Case: दिल्ली के सबसे ज्यादा चर्चित निर्भया गैंगरेप के मामले में एक नया मोड आ गया है। 20 मार्च को चारों आरोपियों को फांसी होनी है। तीन दोषियों अक्षय, पवन और विनय ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) से अपनी मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग की है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 2012 के दिल्ली गैंगरेप के दोषियों में से एक को दोषी ठहराते हुए उसकी मौत की सजा के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया था। इसी हफ्ते एक बार फिर से उनकी फांसी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
2012 Delhi gang rape case: Three convicts have approached the International Court of Justice (ICJ) seeking stay on the execution of their death sentence. The three convicts who approached the ICJ are Akshay, Pawan and Vinay. pic.twitter.com/i4kxdjTMcY
— ANI (@ANI) March 16, 2020
कोर्ट ने कहा कि परिस्थितियों का कहना है कि कोई उपाय नहीं बचा है। आप ने दया याचिका का लाभ उठाया है। इसे खारिज कर दिया गया। वारंट जारी किए गए हैं।
बता दें कि मुकेश सिंह ने कोर्ट के द्वारा पारित सभी आदेशों को रद्द करने और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा उनकी दया याचिका की अस्वीकृति की मांग की थी। 20 मार्च को चारों दोषियों को फांसी होनी है।
चारों दोषियों ने दिल्ली में 16 दिसंबर को एक मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप कर सड़क पर फेंक गए थे। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अब तक तीन बार डेथ वारंट रद्द हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS