वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का घर खरीदारों को बड़ा तोहफा, लाखों परिवारों को होगा फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने धीमी चल रही अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर को लेकर घोषणा की है।
निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग एनएसई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की है। इससे घर खरीदरों को बड़ा फायदा होगा। सरकार ने यह ऐलान रूकी हुए प्रोजेक्ट को लेकर की है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सस्ते और मध्यम वर्ग के आवासों की अधूरी परियोजनाओं के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 10 हजार करोड़ रुपये का योगदान देगा। ताकि लोगों को घर मिल सके।
FM Nirmala Sitharaman: External Commercial Borrowing (ECB) guidelines will be relaxed to facilitate financing home buyers who are eligible under the PMAY (Pradhan Mantri Awas Yojana). This is an addition to the existing norms for ECB for affordable housing. pic.twitter.com/ujnaM3HW8T
— ANI (@ANI) September 14, 2019
हालांकि, फंड एनपीए और एनसीएलटी मुद्दों से प्रभावित प्रोजेक्ट के लिए नहीं होगा। आवास परियोजनाओं को पूरा करने में जेपी इंफ्राटेक, आम्रपाली और यूनिटेक डिफॉल्ट जैसे डेवलपर्स से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। वहीं दूसरी तरफ मेगा शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित करने की भी घोषणा कर दी है।
लाख घरों को फायदा
जब सरकार अधूरी पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए पैसा देगी तो इससे साढ़े तीन लाख परिवारों को फायदा होगा। वहीं इतना ही फंड बाहर से भी लाया जाएगा। ताकि लोगों को घर मिल सके और इकॉनोमी को भी इसमें बोस्ट मिलेगा। वहीं इसमें एसआईसी भी निवेश करेगी।
ये होगी शर्त
लेकिन वहीं दूसरी तरफ सरकार ने ऐलान के साथ ही शर्त भी रखी है। सरकार ने कहा कि यह पैसा उन परियोजनाओं पर लगाया जाएगा। जिनका काम 60 फीसदी पूरा हो चुका हो। नए और कम वाले को फंड नहीं दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS