निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट के लिए किया बड़ी राहत का ऐलान, 25 हजार करोड़ देने का फैसला

दिल्ली में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान वित्त मंत्री ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैबिनेट ने किफायती और मध्यम आय वाले आवास क्षेत्र में रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्राथमिकता ऋण वित्तपोषण प्रदान करने के लिए 'विशेष विंडो' की स्थापना को मंजूरी दी है।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman holds press conference in Delhi https://t.co/pGY3QmaHx6
— ANI (@ANI) November 6, 2019
एक अनुमान से जानकारी मिली है कि 1600 से अधिक आवास परियोजनाएं ठप हैं। देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
25 हजार करोड़ देने का फैसला
आगे कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ रजिस्टर्ड श्रेणी-द्वितीय वैकल्पिक निवेश (एआईएफ) फंड के रूप में निधि की स्थापना की जाएगी। एलआईसी हाउसिंग और एसबीआई की ओर से भी इसमें पैसे डाले जाएंगे। कुल फंड फिलहाल 25 हजार करोड़ रुपए निर्धारण किया गया है।
वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि सस्ते, आसान शर्तों पर फंड मुहैया कराया जाएगा। इससे अफोर्डेबल और लो कॉस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट को मुनापा होगा। जो प्रोजेक्ट एनपीए (NPA) हो गए हैं या फिर एनसीएलटी (NCLT) में हैं उन्हें भी इसका लाभ मिल सकेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS