Budget Session 2021 : कृषि कानूनों पर सीतारमण बोलीं- घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा, राहुल के 'अपशब्दों' पर ऐसे किया प्रहार

Budget Session 2021 : कृषि कानूनों पर सीतारमण बोलीं- घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा, राहुल के अपशब्दों पर ऐसे किया प्रहार
X
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन बेहद आक्रामक तरीके से विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कृषि कानूनों पर भी बेबाकी से बोला और कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द बोलने और 'हम 2 हमाारे 2' का बयान देने वाले राहुल गांधी उनके खास निशाने पर रहे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ।Nirmala Sitharaman) लोकसभा (Loksabha) में आम बजट 2021 (Union Budget 2021) पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही हैं। बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है, जिसके चलते भाजपा ने विहिप (Whip) जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा की कार्यवाही सुबह दस बजे शुरू हुई।

राहुल ने हमेशा अपमान ही किया

चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी के लिए अपशब्द बोलने पर राहुल निशाने पर रहे। वित्तमंत्री ने कहा कि राहुल हमेशा प्रधानमंत्रियाों का अपमान करते हैं। चाहे वे अबके प्रधानमंत्री हों या तबकेे। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब विदेश गए थे तो राहुल गांधी ने उनकी ओर से लाए गए अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था।" इससे पूर्व भी उन्होंने सवाल पूछा कि राहुल गांधी ने बजट सत्र चर्चा में हिस्सा क्यों नहीं लिया?

प्वाइंट निकालकर बताते, कैसे किसानों को नुकसान होगा

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस केवल गुमराह करती है। उम्मीद थी कि कृषि सुधारों के लिए जो तीन नए कानून लाए गए हैं, उसमें से कम से कम एक प्वाइंट निकालकर बोलते कि इसकी वजह से किसानों को नुकसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस किसानों को बोल सकती थी कि 'हम 2 हमारे 2' में दामाद को आदेश देकर आए हैं कि किसानों की जमीन वापस करो, लेकिन कांग्रेस ने वो भी नहीं किया। वित्त मंत्री ने चुनौती देते हुए पूछा, ' तीनों कृषि कानून आने के बाद APMC देश भर में कहीं भी बंद हुआ है क्या? कहीं भी बंद नहीं हुआ।' उन्होंने कहा कि अगर कहीं एक भी APMC मंडी बंद हुई हो तो साबित करें। उन्होंने कहा कि हम APMC का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रहे हैं।

कांग्रेस ने किसानों को गुमराह किया

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा, 'कांग्रेस क्यों पहले कृषि कानूनों का समर्थन करती थी और अब बदल गई। किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ। कांग्रेस ने वोट लिया और किसानों को गुमराह किया।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान, मंध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में कर्ज माफी नहीं की और न ही इस पर कभी बयान दिया। उम्मीद थी कि कांग्रेस पराली के विषय पर पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कुछ राहत दिलाएगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। उन्होंने पूछा की तीनों कृषि कानून में गलत क्या है।

'हम 2 हमारे 2' का मतलब समझाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' के बयान पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'हम दो हमारे दो' का मतलब यह है कि हम दो लोग हैं, जो पार्टी को चला रहे हैं और 2 अन्य लोग हैं, जिन्हें अन्य चीजों का ध्यान रखना है। बेटी और दामाद। उन्होंने कहा- दोस्त कहां हैं? वे शायद उस पार्टी के पीछे छिप रहे हैं, जिसे लोग अस्वीकार कर चुके हैं। सीतारमण ने कहा कि हमारे दोस्त केवल इस देश की आम 'जनता' है।

घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसान सम्मान निधि में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा। रक्षा क्षेत्र और राजस्व व्यय के लिए बजट में वृद्धि हुई है। 2013-14 में राजस्व के तहत 1,16,931 करोड़ रुपए , पूंजी के तहत 86,741 करोड़ और 44,500 करोड़ रुपए पेंशन के तहत आवंटित किए गए थे। अब राजस्व के तहत 2,09,319 करोड़, पूंजी के तहत 1,13,734 करोड़ और पेंशन के तहत 1,33,825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

बजट को ठीक से नहीं समझा गया

वित्तमंत्री ने विपक्ष से कहा, 'आपका सवाल था कि खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है?' उन्होंने कहा कि इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया। हमारा आकलन है कि पश्चिम बंगाल के 65 लाख किसान इस योजना से वंचित रह गए, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में कोई सूची नहीं भेजी गई। इस कारण आवंटित बजट का पूरा उपयोग नहीं किया जा सका।

कोरोना महामारी में भी नीतियों वाला बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि यह बजट नीतियों पर आधारित है। कोरोना महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति भी सरकार को देश के दीर्घकालिक विकास के लिए जरूरी सुधार लाने ससे रोक नहीं सकी। भाजपा ने भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया। भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार हैं, हमने दिया है

बजट सत्र का आज आखिरी दिन

लोकसभा की कार्यवाही कोरोना महामारी के चलते दो शिफ्टों में हो रही है। आमतौर पर दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होती है, लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के पालन के चलते समय बाधित न हो, इसके लिए सुबह दस बजे से कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहले ही इस बारे में सदन को सूचित कर चुके हैं।

बजट सत्र के पहले चरण का आज अंतिम दिन है। ऐसे में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पर अपना पक्ष रखेंगी और विपक्ष के सवालों का जवाब देंगी। बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च से प्रारंभ होकर आठ अप्रैल तक चलेगा। बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी को हुई थी और एक फरवरी को बजट पेश किया गया था। राज्यसभा की पहले चरण की कार्यवाही 8 मार्च तक के लिए स्थगित हो चुकी है।

बीजेपी ने जारी किया व्हिप

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। विहिप में कहा गया है कि शनिवार को जरूरी विधेयक पर बहस होगी और उसे पास किया जाना है। सदन में पार्टी के सभी सदस्य सुबह दस बजे से मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें। बता दें कि विहिप एक लिखित आदेश होता है, जिसमें निर्देशित किया जाता है कि जरूरी चर्चाओं के दौरान पार्टी का प्रत्येक सदस्य सदन में मौजूद रहे।

Tags

Next Story