Nisagra Cyclone : गुजरात से नहीं टकराएगा तूफान, द्वारका में ऊंचा ज्वार उठा

Nisagra Cyclone :  गुजरात से नहीं टकराएगा तूफान, द्वारका में ऊंचा ज्वार उठा
X
Nisagra Cyclone : मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग अब गुजरात के तटीय इलाकों से नहीं टकराएगा।

Nisagra Cyclone : मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निसर्ग अब गुजरात के तटीय इलाकों से नहीं टकराएगा। लेकिन उसका प्रभाव द्वारका में दिखा। गुजरात के द्वारका में समुंदर में ऊंचा ज्वार उठा है। पहले यह तूफान गुजरात के तट से टकराने वाला था। लेकिन अब मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अब यह वापस चला जाएगा। वहीं मुंबई के तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान टकरा गया है।

वहीं दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के 21 और गुजरात के 16 जिलों में अपना असर दिखाएगा। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा मुंबई में तटीय इलाकों पर लोगों को 2 दिन तक बाहर ना निकलने की चेतावनी दी गई है। तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात के द्वारका में समुंदर में ऊंचा ज्वार उठा है। जिसके बाद मौसम विभाग ने कहा कि अब यहां पर यह चक्रवाती तूफान नहीं टकराएगा।

Tags

Next Story