लाल किले पर निशान साहिब का झंडा फहराने वाला युवक पंजाब के तरन तारन का, रिश्तेदारों ने गर्व से किया खुलासा !

गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर निशान साहिब का झंडा फहराने वाले युवक की पहचान कराने वाला एक वीडियो सामने आया है। हैरत की बात है कि इस युवक की करतूत ने जहां देश की अस्मिता और सम्मान को झकझोर कर रख दिया, वहीं उसके रिश्तेदार बड़े गर्व के साथ सोशल मीडिया पर उसका परिचय करा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह युवक पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है। बहरहाल, पुलिस को इस युवक के साथ ही उन तमाम लोगों की तलाश है, जिन्होंने दिल्ली में घुसकर उपद्रव मचाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर जिस शख्स ने तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहराया, वह पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है। 2 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में निशान साहिब का झंडा फहराने वाले इस युवक का नाम जुगराज सिंह बताया गया है। वीडियो में एक शख्स जुगराज के पिता और दादा का परिचय कराता भी दिखाई दे रहा है। दावा है कि वीडियो में जुगराज के दादा यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह गर्व की बात है कि पूर्व में विजय का खालसा ध्वज लाल किले पर फहरा था, अब 2021 में एक और विजय का झंडा फहराया गया। वे इसके लिए अपने पोते जुगराज को आशीर्वाद भी देते हैं।
सिख धर्म में निशान साहिब पवित्र ध्वज
सिख धर्म में निशान साहिब को पवित्र ध्वज माना गया है। यह त्रिकोणीय ध्वज कपास या रेशम के कपड़े का बना होता है। इसमें खंडा चिह्न नीले रंग का होता है। ध्वजडंड के कलश पर छपा खंडा प्रतीक होता है कि सभी धर्म के व्यक्ति धार्मिक स्थल पर प्रवेश कर सकते हैं। काफ़ी ऊंचाई पर फहराए जाने के कारण निशान साहिब को दूर से ही देखा जा सकता है। किसी भी जगह पर इसके फहरने का दृष्य, उस जगह पर खालसा पंथ की मौजूदगी का प्रतीक माना जाता है। हर बैसाखी पर इसे नीचे उतार लिया जाता है और एक नए पर्चम से बदल दिया जाता है।
पुलिस को उपद्रवियों की तलाश
गणतंत्र दिवस पर लाल किले समेत तमाम स्थानों पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ अब तक 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज ये एफआईआर गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में तोड़फोड़ करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने, अवैध हथियार रखने, हथियारों की लूट जैसे गंभीर आरोपों में की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS