BJP सांसद निशिकांत दुबे का TMC नेता महुआ मोइत्रा पर आरोप, कहा- लोकसभा में पैसे लेकर पूछती हैं सवाल

Nishikant Dubey Allegation on Mahua Moitra: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने आज रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा लोकसभा में सवाल पूछने के पैसे लेती हैं। उन्होंने दावा किया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लिए हैं। वहीं, बीजेपी सांसद के आरोपों का टीएमसी नेता ने जवाब दिया है। महुआ मोइत्रा ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जांच के लिए सीबीआई का स्वागत है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के पत्र का हवाला देते हुए जांच की मांग की।
बीजेपी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की। निशिकांत दुबे ने कहा कि महुआ मोइत्रा के 61 सवालों में से 50 श्री दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा करने के इरादे से पूछे गए हैं।
महुआ मोइत्रा ने दिया जवाब
वहीं, बीजेपी सांसद के आरोपों पर जवाब देते हुए महुआ ने कहा कि अडानी के ऑफशोर मनी ट्रेल, इनवॉइसिंग, बेनामी खातों की जांच पूरी करने के तुरंत बाद मेरे कथित मनी लॉन्ड्रिंग की सीबीआई जांच का भी स्वागत है। अडानी प्रतिस्पर्धा को कम करने और हवाई अड्डे खरीदने के लिए भाजपा एजेंसियों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा करने का प्रयास करें।
महुआ मोइत्रा ने अडानी समूह की आलोचना करते हुए कहा कि वे चुप कराने की कोशिश में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। अगर अडाणी समूह मुझे चुप कराने या नीचे गिराने के लिए फर्जी डिग्री वालों द्वारा प्रसारित संदिग्ध डोजियर पर भरोसा कर रहा है, तो मैं उन्हें सलाह दूंगी कि वे अपना समय बर्बाद न करें। अपने वकीलों का बुद्धिमानी से उपयोग करें।
यह भी पढ़ें:- Adhir Ranjan Chowdhury का तूफानी स्टंट, दोनों हाथ छोड़कर Bullet दौड़ाई, लोग बोले- ज्यादा हीरोगिरी करोगे तो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS