मोदी मंत्रिमंडल के सबसे युवा मंत्री निशीथ प्रमाणिक विवाद में घिरे, जानें क्या है पूरा मामला

मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कूचबिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक विवादों में घिर गए हैं। मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) के सबसे युवा मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर कूचबिहार के तृणमूल नेता ने सोशल मीडिया पर उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता का सवाल है कि निशीथ प्रमाणिक ने ग्रेजुएशन किया है या सिर्फ सेकेंडरी पास हैं।
टीएमसी नेता पार्थप्रतिम रॉय ने दावा किया है कि सांसदों की वेबसाइट में सांसद की शैक्षणिक योग्यता बीसीए दर्शाती है। लेकिन चुनाव के लिए खड़े होने के दौरान हलफनामे में लिखी गई उच्चतम शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक लिखा गया है। टीएमसी नेता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की है।
सबसे युवा मंत्री हैं निशीथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की सरकार का बीते बुधवार को पहला कैबिनेट विस्तार हुआ है। 35 वर्षीय निशीथ ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। निशीथ प्रमाणिक मोदी मंत्रिमंडल के सबसे युवा मंत्री हैं। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद विवाद शुरू हो गया है। तृणमूल नेता ने शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाकर विवाद खड़ा कर दिया है।
www.india.gov.in वेबसाइट के मुताबिक, इंडियन पार्लियामेंट सेक्शन में निशीथ प्रमाणिक को बीसीए पास का बताया गया है। यह भी उल्लेख किया गया है कि उन्होंने वह डिग्री बालाकुंडा जूनियर बेसिक स्कूल से हासिल की थी। लेकिन साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान निशीथ ने जो हलफनामा पेश किया था। उसमें कहा गया है कि उनकी उच्चतम शैक्षणिक योग्यता सेकेंडरी है। वह लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ के स्टूडेंट थे। और टीएमसी ने इन दोनों तथ्यों को सार्वजनिक कर सवाल उठाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS