पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 6वीं बैठक आज, पश्चिम बंगाल और पंजाब के सीएम नहीं होंगे शामिल!

नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की आज छठी बैठक होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 6 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की होगी।
नीति आयोग की छठी बैठक में पहली बार लद्दाख को प्रवेश मिलेगा। जिसमें केंद्रशासित प्रदेश के रूप में जम्मू-कश्मीर की भागीदारी भी शामिल है। इस बार, प्रशासकों की अध्यक्षता वाले अन्य केंद्रशासित प्रदेशों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीति आयोग की इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और जाब के सीएम अमरिंदर सिंह शामिल नहीं होंगे।
The sixth meeting will witness the entry of Ladakh for the first time, in addition to the participation of Jammu and Kashmir as Union Territory. This time, other UTs headed by administrators have also been invited to join. https://t.co/rMuqCsJWUi
— ANI (@ANI) February 20, 2021
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैठक के एजेंडे में कृषि, विनिर्माण, मानव संसाधन विकास, बुनियादी ढांचा, जमीनी स्तर पर सेवाओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य व पोषण पर विचार विमर्श आदि शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS