नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने दिल्ली सरकार को किया अलर्ट, अगले 3 महीने काफी अहम

कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार सतर्क है, तो वहीं केंद्रीय मंत्रियों से लेकर नीति आयोग भी समय-समय पर अपडेट कर रहा है। नीति आयोग के सदस्य वी.के पॉल ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को ऑनलॉक के बाद अलर्ट रहने के लिए कहा।
डॉ. वी के पॉल ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से कहा कि अभी अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि आने वाले अगले 3 महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं और अनलॉक गतिविधियों से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के संकेत हैं। नीति आयोग ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 9 जुलाई को हुई बैठक में सुझाव दिया था और कहा कि कि दिल्ली में किसी भी तरह की यात्रा प्रतिबंध लगाने से पहले महानगर सरकार को केंद्र से संपर्क करना चाहिए।
डॉ वी.के पॉल ने कहा कि अनलॉकिंग गतिविधियों से मामलों में वृद्धि होने की संभावना है। जबकि अभी दिल्ली में संक्रमण की दर सबसे कम है। बीती 20 जुलाई को बैठक का डाटा जारी किया गया था। नीति आयोग ने कहा कि दिल्ली में अगले तीन महीने अहम हैं, हमें सावधान रहने की जरूरत है।
जबकि दूसरी तरफ मुख्य सचिव विजय देव ने 12 राज्यों में कोरोना वायरस वेरिएंट डेल्टा प्लस की मौजूदगी को लेकर जानकारी दी थी साथ ही पूर्वोत्तर भारत में अधिक संक्रमण की भी जानकारी सार्वजनिक कर दी थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने पहले महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी साथ ही कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए थे। ऐसे में सरकार को अभी और ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS