किसान आंदोलन पर बोले नितिन गडकरी, हमारी सरकार किसानों को समझाएगी और बातचीत के जरिए रास्ता निकालेगी

किसानों का आंदोलन अब तेज हो चला है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को समझाएगी और बातचीत के जरिए रास्ता निकालेगी। वहीं उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया। बीते 20 दिनों से दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अभी कृषि और वाणिज्य मंत्री किसानों के साथ बातचीत में लगे हुए हैं। अगर मुझे किसानों से बात करने के लिए कहा जाता है, तो मैं निश्चित रूप से उनसे बात करूंगा। यदि कोई बातचीत नहीं होती है, तो यह गलतफहमी पैदा कर देगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगर बातचीत होती है, तो मुद्दे हल हो जाएंगे। पूरी बात खत्म हो जाएगी। किसानों को न्याय मिलेगा। उन्हें राहत मिलेगी। हम किसानों के हित में काम कर रहे हैं। हमारी सरकार किसानों को समझाएगी और बातचीत के जरिए रास्ता निकालेगी। मैं विदर्भ से आता हूं। 10 हजार से अधिक गरीब किसानों ने आत्महत्या की। इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। किसानों, किसान संगठनों द्वारा जो सुझाव सही हैं, हम उन बदलावों के लिए तैयार हैं। आगे कहा कि मुझे लगता है कि अन्ना हजारे जी इसमें शामिल नहीं होंगे। हमने किसानों के खिलाफ कुछ नहीं किया है। किसानों को मंडी में या कहीं और बेचने के लिए किसानों का अधिकार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS