हमें भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते देखकर खुशी होगी: नितिन पटेल

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Gujarat Deputy CM Nitin Patel) में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि हमें भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 2 बजे भूपेंद्र पटेल गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री पद एंव गोपनियता की शपथ लेंगे। इसे पहले गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (nominated Chief Minister Bhupendra Patel) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल से मुलाकात की है।
लोगों का प्रेम और सम्मान मिले यह बड़ी बात
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नितिन पटेल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं। मैं 18 वर्ष से जन संघ से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा। कोई जगह मिले या ना मिले, वो बड़ी बात नहीं है। लोगों का प्रेम और सम्मान मिले यह बड़ी बात है।
सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी
भाजपा ने मुझे इतना बड़ा स्थान दिया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी से मुझे बड़ा बनाया है। तो पार्टी और किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इंसान काम करके लोगों का दिल जीतकर ही बड़ा बन सकता है। भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने मित्र हैं। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS