लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश कुमार!

बिहार (Bihar) में सियासी समीकरण बदलते ही अब खबर है कि क्या नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राज्य की राजनीति से बाहर निकलकर देश की राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। क्योंकि एक रिपोर्ट में दावा गिया गया है कि नीतीश कुमार की नजर अब लोकसभा चुनाव 2024 पर है। इसी दौरान वह देश के अगले पीएम के तौर पर अपनी दावेदारी को पेश कर सकते हैं और इसी वजह से बिहार में लालू की पार्टी आरजेडी (RJD) के साथ मिलकर आगे चलना का फैसला किया है।
देश के कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया है कि बिहार की राजनीति से बाहर निकलकर नीतीश कुमार की निगाहें अब 2024 में होने वाले आम चुनाव पर हैं। क्योंकि वह इस चुनाव में खुद को पीएम मैटेरियल के तौर पर पेश कर सकते हैं। क्योंकि ऐसे में विपक्ष के पास कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है। अगर नीतीश कुमार अपनी दावेदारी पेश करेंगे तो ऐसे में विपक्ष उनके साथ हो सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगी तो नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता रहे हों। 72 साल के नीतीश कुमार हर मोर्चे पर बिहार की राजनीति में यू-टर्न लेकर सीएम बने हैं। ऐसे में कम सीटें होने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया और अब एनडीए को छोड़ने के बाद भी आरजेडी के साथ महागठबंधन के नेता के दौर पर सीएम बन रहे हैं।
अगर साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो नीतीश की तरह नरेंद्र मोदी भी कई सालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। राज्य में अपनी जमीन मजबूत करने के बाद राज्य से बाहर देश की राजनीति में आए। इस दौरान मनमोहन सिंह की सरकार को बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर उतारा और उन्होंने 10 साल की यूपीए सरकार को थराशाई कर दिया। ऐसे में कई ऐसे नेता होते हैं जो अपने राज्य में जमीन को मजूबत करने के बाद उनका कद समा नहीं पाता। क्यों नीतीश भी ऐसा कुछ विपक्ष की राजनीति में कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS