बिहार की महागठबंधन सरकार का फ्लोर टेस्ट 24 अगस्त को, सीएम नीतीश कुमार ने पीएम पद की दावेदारी पर दिया बड़ा बयान

बिहार की सियासत (Bihar Politics) में बड़ा उलटफेर करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नाता छोड़कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) समेत सात पार्टियों के समर्थन से आठवें सीएम बन चुके हैं। अब इस महागठबंधन सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा। नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट (Floor Test) 24 अगस्त को होगा। नीतीश कुमार का दावा है कि हम फ्लोर टेस्ट में पास होंगे और आगे भी हम बिहार के लोगों की सेवा करते रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और बहुमत के लिए जरूरी सीटों का आंकड़ा 122 है। नीतीश सरकार का दावा है कि हमारे पास 164 विधायकों का समर्थन है। नीतीश कुमार ने कल यानी बुधवार को सीएम पद की शपथ ली थी, जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई। मीटिंग में तय हुआ कि बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को होगा। 24 अगस्त को विधानसभा में महागठबंधन सरकार विश्वासमत हासिल करेगी और 25 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम 2020 विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। आप सभी साक्षी हैं कि तब से क्या हो रहा है। हमारे कार्यकर्ता जहां उनके उम्मीदवारों को जिताने में लगे थे, वहीं हमें हराने में लगे रहे। पार्टी के विधायक और उम्मीदवारों से लगातार बात की तो यही लगा कि महागठबंधन के साथ ही शामिल हो जाना चाहिए। हम फिर 2015 की तरह साथ हो गए और अब साथ मिलकर बिहार के लोगों के लिए काम करेंगे। देश में आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा के सवाल पर कहा कि मेरी कोई भी दावेदारी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS