Mission 2024: नीतीश कुमार ने सीताराम येचुरी से की मुलाकात, पीएम उम्मीदवारी की अटकलों पर बोले

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) दिल्ली दौरे पर हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब मंगलवार को उन्होंने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी (CPM leader Sitaram Yechury) से मुलाकात की। इसी दौरान चुनाव 2024 में पीएम उम्मीदवारी को लेकर भी अपने मन की बात को मीडिया के सामने साझा किया। नीतीश विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से उनके ऑफिस में मुलाकात की। नीतीश कुमार ने अपनी पीएम उम्मीदवारी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि मैं दावेदार भी नहीं हूं और मुझे इच्छा भी नहीं है। लेकिन मैं चाहता हूं कि बीजेपी के खिलाफ विपश्र एकजुट हो।
We welcome the way in which he broke with BJP & joined the secular democratic forces, Mahagathbandhan in Bihar. Development in Bihar doesn't confine to Bihar alone, it has a huge impact on the political course of the country: CPI leader D Raja, with Bihar CM Nitish Kumar,in Delhi pic.twitter.com/Rx935ix72O
— ANI (@ANI) September 6, 2022
सीताराम येचुरी से मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं। इसलिए मैं यहां आया हूं। मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि यदि अगल अगल राजनीतिक दल एकसाथ आते हैं तो यह बड़ी बात होगी। हम चर्चा कर चुके हैं कि यदि लेफ्ट पार्टियां, अलग अलग राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां और कांग्रेस एकसाथ आते हैं तो ये बहुत बड़ी बात होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम को नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की योजना और एक समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ आने पर चर्चा की। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मुलाकात की। बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है। नीतीश कुमार ने कांग्रेस का समर्थन मिलने पर राहुल गांधी का धन्यवाद किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS