Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार होंगे इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम चेहरा, JDU नेता ने दिया बड़ा बयान

Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार होंगे इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम चेहरा, JDU नेता ने दिया बड़ा बयान
X
Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से पीएम पद के फेस को लेकर जेडीयू नेता ने बड़ा बयान दिया है। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से पीएम पद के चेहरे होंगे। एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर...

Lok Sabha Elections 2024: आगमी लोकसभा चुनाव 2024 को होने में अभी कई महीने का समय है। लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरु हो गई है। एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय दल एक साथ आकर इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए हैं। हालांकि, एनडीए गठबंधन भी संगठन को मजबूत करने में लग गया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी महिला वोटरों को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है। उधर विपक्षी गठबंधन इंडिया भी संगठन को मजबूत करने में लोगों से मिलने जुलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन विपक्षी गठबंधन को लेकर एक बात की चर्चा हर तरफ हो रही है कि आखिर इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम का चेहरा कौन है। इस बीच जदयू नेता और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

JDU नेता का बयान महेश्वर हजारी

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में पीएम बनने के लिए सभी गुण हैं। जब भी INDIA गठबंधन पीएम उम्मीदवार के लिए नाम का ऐलान करेगा, तो उसमें नीतीश कुमार का ही नाम होगा। महेश्वर हजारी के इस बयान के बाद से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

कांग्रेस ने पहले ही खड़ा किया हाथ

बता दें कि कांग्रेस पार्टी पहले ही कह चुकी है कि कांग्रेस को पीएम के पद को लेकर कोई लालच नहीं है। कांग्रेस के इस बयान के बाद से विपक्ष की ओर से पीएम के फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर विपक्ष के सारे नेता अपना नेता किसे मानते हैं। हालांकि सियासी पंडितों की मानना है कि नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों को गठबंधन में एक साथ लाने में बहुत ही मेहनत की है। नीतीश कुमार ने देशभर में घूमकर सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मुलाकात कर इंडिया गठबंधन बनाया। हालांकि यह जेडीयू नेता महेश्वर हजारी की बात कहां तक सही है और कहां तक गलत है ये तो तभी पता चलेगा जब विपक्ष पीएम फेस के नाम का ऐलान करता है।

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- पार्टी असल मुद्दों से ध्यान भटकाती...

Tags

Next Story