बिहार में RCP सिंह पर नीतीश कुमार का बीजेपी पर आरोप, सुशील मोदी का आया रिएक्शन

बिहार (Bihar) की राजनीती में तेजी से हुए सरकार के नए गठन को लेकर हर कोई हैरान है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तुरंत बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ आरजेडी (RJD) के साथ हाथ मिलाकर राज्य में सरकार बना दी। अब इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार पहली बार उस मामले पर बयान दिया। जिसका इंतजार बीजेपी भी कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने साथी आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि हमने उन्हें बहुत अधिकार दिए थे। लेकिन वो कही गड़बड़ा गए। खुद ही केंद्रीय मंत्री भी बन गए। नीतीश के इस बयान के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश के सवाल का जवाब दिया और कहा कि आरसीपी को केंद्र में मंत्री बनाने के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की थी।
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कई सवाल भी पूछे। उऩ्होंने कहा कि अगर आरसीपी सिंह को उनकी मर्जी से केंद्रीय मंत्री की पोस्ट नहीं दी थी तो उनके ऊपर कार्रवाई करने में 11 महीने का वक्त क्यों लग गया। जबकि इससे पहले जब शरद यादव महागठबंधन के करीब गए थे, तब आपने तुरंत कार्रवाई की थी। आपने इतने लंबे वक्त का इंतजार क्यों किया।
इस दौरान सुशील मोदी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर तंज सकते हुए कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं पता। जेडीयू के कई नेता बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने के चक्कर में थे लेकिन बीजेपी ने इससे साफ इनकार कर दिया था। जेडीयू बिहार में नीतीश की सम्मानजनक विदाई के मुड़ में थी। सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहे नीतीश कुमार के 2024 में पीएम बनने की खबरों पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश ने बीजेपी से नाता सिर्फ पीएम बनने के लिए तोड़ा है। उनका पीएम बनने का ख्वाब ख्वाब ही रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS