Coronavirus: मणिपुर कोरोना मुक्त हुआ, अब राज्य में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं

Coronavirus: मणिपुर कोरोना मुक्त हुआ, अब राज्य में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं
X
मणिपुर में दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राहत की खबर सामने आई है। गोवा के बाद मणिपुर राज्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त हो गया है। मणिपुर में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त हो गया है।

राज्य में दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं है। मणिपुर इसी के साथ कोरोना वायरस से मुक्त देश का दूसरा राज्य बन गया है।

गोवा बना देश का पहला राज्य

बता दें कि इस समय गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज नहीं है। यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसी के साथ गोवा देश का पहला राज्य बन गया, जहां कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है।

गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बीते रविवार को जानकारी दी कि गोवा राज्य कोरोना वायरस संक्रमित से मुक्त हो गया है।

सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'गोवा के लिए यह राहत और संतुष्टि भरा समय है, जहां कोरोना वायरस के अंतिम पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम इसके लिए तारीफ के पात्र हैं। तीन अप्रैल के बाद गोवा में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।'

Tags

Next Story