महाराष्ट्र में बिना कोरोना रिपोर्ट के बाहर से आने वालों को नो एंट्री, इन चार राज्यों पर उद्धव सरकार सख्त, ये हैं नए नियम

महाराष्ट्र में बिना कोरोना रिपोर्ट के बाहर से आने वालों को नो एंट्री, इन चार राज्यों पर उद्धव सरकार सख्त, ये हैं नए नियम
X
चार राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार 25 नवंबर से बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट वालों पर रोक लगाने का फैसला किया है।

देशभर में त्योहारी सीजन के बीच कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की है। इस गाइडलाइंस के मुताबिक, बाहर से आने वालों को कोरोना रिपोर्ट अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

अन्यथा इस राज्य में बाहर से आए लोगों को एंट्री नहीं होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वालों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। इसमें से जिस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उसे ही राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा।

सरकार के यह नियम 25 नवंबर से लागू हो जाएंगे।

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार दिल्ली-मुंबई के बीच विमान और रेल सेवाएं पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी इस पर मुहर नहीं लगा है। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुंबई में पहले से कोरोना की रफ्तार कम हुई है।

इस बीच दिल्ली मे तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहे हैं। इसलिए दिल्ली से आनेवाले विमानों एवं ट्रेनों पर रोक लगाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वहीं, एक अधिकारी ने जानकारी दिया है कि राज्य सरकार महाराष्ट्र के अंदर भी नागपुर से आने वाली ट्रेनों और विमानों पर रोक लगाने पर विचार कर सकती है।

महाराष्ट्र में कोरोना ग्राफ

महाराष्ट्र में भी कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। प्रदेश में रविवार को 5,753 नए कोराना केस पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,80,208 तक पहुंच चुका है। वहीं, संक्रमण से 50 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक कुल 46,623 संक्रमितों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

वहीं, 4,060 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिससे अब तक 16,51,064 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 81,512 मरीज एक्टिव है।

Tags

Next Story