Delhi-Mumbai में वर्ल्ड कप मैचों में नहीं होगी आतिशबाजी, प्रदूषित हवा को देखते हुए BCCI का फैसला

Delhi Mumbai Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज बुधवार सुबह दिल्ली में धुंध दिखाई दी। आज दिल्ली वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। शहर में हवा की गुणवत्ता लगातार चौथे दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीसीसीआई ने भी बड़ा फैसला लिया है। BCCI) ने दिल्ली और मुंबई में वर्ल्ड कप मैच के दौरान और बाद में होने वाले आतिशबाजी नहीं करने का फैसला किया है।
आनंद बिहार में AQI 400 के पार
सफर-इंडिया के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार आज सुबह 336 दर्ज किया गया। यह आंकड़ा अलग-अलग क्षेत्रों में कम-ज्यादा देखने मिला है। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 329 एक्यूआई के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। उधर, हवाई अड्डे (टी3) 339 एक्यूआई और मथुरा रोड पर हवा की गुणवत्ता 362 एक्यूआई के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 391 और पूसा में सुबह 7 बजे AQI 311 के साथ हवा की गुणवत्ता के साथ 'बहुत खराब' दर्ज की गई। वहीं सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 423 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। बवाना में भी AQI 400 के पार दर्ज किया गया।
मुंबई में भी बढ़ा वायु प्रदूषण
इस बीच, नोएडा में AQI 391 और गुरुग्राम में 323 दर्ज किया गया। जोकि बहुत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली में सुबह सैर करने वाले लोगों को गर्मी के महीनों की तुलना में अब प्रदूषण के कारण दौड़ते समय सांस लेने में थोड़ी असुविधा महसूस हो रही है। आर्थिक राजधानी मुंबई की बात की जाए तो मुंबई में एक्यूआई मंगलवार को 172 था, जबकि आज बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 260 दर्ज किया गया। यानी पिछले दिन की तुलना में मुंबई के प्रदूषण में वृद्धि देखी गई है।
BCCI ने आतिशबाजी पर लगाई रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली और मुंबई में वर्ल्ड कप मैच के दौरान और बाद में होने वाले आतिशबाजी नहीं करने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली मुंबई में में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला मुंबई में ही खेलने वाली है। ये मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। जबकि दिल्ली में अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा।
“BCCI is sensitive to environmental concerns. I took up the matter formally with the ICC and there won’t be any fireworks display in Mumbai, which can add to the pollution level. The Board is committed to combating environmental issues and will always place the interest of our… pic.twitter.com/G0ONkjB5la
— ANI (@ANI) November 1, 2023
AQI स्तर
बता दें कि 0 से 100 तक AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर को AQI माना जाता है।
'दिल्ली के लिए 1 से 15 नवंबर संवेदनशील'
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा दिल्ली के लिए 1 नवंबर से 15 नवंबर काफी संवेदनशील होते हैं। अभी तापमान में भी कमी देखी जा रही है, हवा की गति भी कम है। ऐसे में जितने भी धूल कण हैं वे काफी नीचे हैं। कल AQI 350 के करीब था। दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट पर काम हो रहा हैं। इससे काफी चीजें नियंत्रण में आई हैं। कुछ जगहों पर गाड़ियों द्वारा प्रदूषण ज्यादा हो रहा है। उसको लेकर पूरी दिल्ली के संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- Maratha Reservation: मराठा आरक्षण विरोध के बीच सर्वदलीय बैठक आज, अब तक 26 लोगों ने की आत्महत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS