Delhi Liquor Scam: के. कविता की SC से नहीं मिली राहत, तीन सप्ताह बाद होगी सुनवाई, ED दफ्तर बुलाने का किया था विरोध

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले मामले में भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के. कविता की याचिका पर आज रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब के. कविता की याचिका पर तीन हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। इसके साथ कोर्ट ने के. कविता की याचिका को पहले से लंबित नलिनी चिदंबरम की याचिका के साथ जोड़ दिया है।
Delhi liquor policy case | Supreme Court tags BRS MLC K Kavitha's plea, saying as per norms a woman can't be summoned for questioning before ED in office & her questioning should take place at her residence, with other similar petitions. Matter listed for hearing after three… pic.twitter.com/rJn3NCHtlK
— ANI (@ANI) March 27, 2023
दिल्ली शराब घोटाले मामले में भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के. कविता की याचिका पर आज रविवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब के. कविता की याचिका पर तीन हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। इसके साथ कोर्ट ने के. कविता की याचिका को पहले से लंबित नलिनी चिदंबरम की याचिका के साथ जोड़ दिया है।
भारत राष्ट्र समिति नेता के. कविता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा कि नियमों के मुताबिक एक महिला को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता है। उससे पूछताछ उनके आवास पर होनी चाहिए। बता दें के. कविता ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाने का विरोध किया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के. कविता को तीन बार पूछताछ के लिए बुला चुका है। इससे पहले के. कविता से ED ने करीब दस घंटे पूछताछ की थी।
वहीं, अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह बाद सुनवाई करने को कहा है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले कई लोगों से पूछताछ की थी। इसमें बीआरएस एमएलसी के. कविता भी शामिल थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS