केंद्रीय मंत्री का दावा, पीएम मोदी फिर बनेंगे 2024 में पीएम, विपक्ष पर निशाना साधते हुए बताया No Vacancy

बीजेपी (BJP) के सहयोगी दल और एनडीए (NDA) की हिस्सा अपना दल पार्टी की नेता अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा संकेत दिया है। पार्टी नेता ने कहा है कि 2024 में नरेंद्र मोदी पीएम उम्मीदावर के लिए एनडीए का चेहरा होंगे। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार के तौर पर मोदी से सामने खड़े हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कहा कि मोदी 2024 में फिर से पीएम बनेंगे। बीजेपी के सहयोगी अपना दल की नेता ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है। उनका कहना था नॉ वैकेंसी। क्योंकि विपक्ष दौड़ से बाहर है। बरेली जनपद में एक श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
हम सभी के मार्गदर्शक यशःकायी डॉ. सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर आज बरेली जनपद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में छोटी बहन अमन पटेल एवं पार्टी समर्थकों संग डॉ साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर सम्बोधित किया। @ApnaDalOfficial pic.twitter.com/WCn08DVWB2
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) October 17, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि उनकी पार्टी अपना दल-सोनेलाल ने भारतीय जनता पार्टी के साथ 4 चुनाव लड़े हैं और अच्छे परिणाम मिले। अब आगामी लोकसभा चुना 2024 को लेकर कहा कि हम केंद्र में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। क्योंकि विपक्ष इस दौड़ से बाहर है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ने ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है। यह पद नरेंद्र मोदी के लिए है। पिछड़े समुदाय को न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक अलग मंत्रालय का गठन किया जाना चाहिए। क्योंकि अदालतों पर बोझ और न्यायाधीशों की कमी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS