Zomato के सैंकड़ों डिलीवरी ब्वॉयज कंपनी के खिलाफ कर रहे धरना प्रदर्शन, जानें क्या है नाराजगी की वजह

Zomato के सैंकड़ों डिलीवरी ब्वॉयज कंपनी के खिलाफ कर रहे धरना प्रदर्शन, जानें क्या है नाराजगी की वजह
X
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉयज कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। क्योंकि ये सभी कर्मचारी कंपनी के नए पेमेंट सिस्टम से नाराज हैं। जानिए क्या है कंपनी का नया पेमेंट सिस्टम

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉयज कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। यह प्रदर्शन नोएडा के सेक्टर 83 स्थित औषधि पार्क में हो रहा है। डिलीवरी ब्वॉयज 10 दिसंबर से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। सभी ने मांग करते हुए कहा कि कंपनी के नए पेमेंट सिस्टम में बदलाव किया जाए। कंपनी अपना फायदा देखते हुए नए सिस्टम लाई है। इससे हमें बहुत नुकसान हो रहा है।

नए पेमेंट सिस्टम से नाराज डिलीवरी ब्वॉय

डिलीवरी ब्वॉयज का इस तरीके से धरने पर बैठना कोई नई बात नहीं है। बल्कि इससे पहले दिल्ली में कई बार इस मांग को लेकर डिलीवरी ब्वॉयज के प्रदर्शन देखने को मिले हैं। Zomato के एक डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि कंपनी के नए पेमेंट सिस्टम से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि पहले उन्हें प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे मिलते थे। लेकिन अब नए पेमेंट सिस्टम में कंपनी अपनी मनमानी चला रही है। जिससे उसकी कमाई पहले के मुकाबले काफी कम होने लगी है।

प्रदर्शन के बाद भी मांग नहीं हो रही पूरी

प्रदर्शन कर रहे डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि पहले वह सभी 8 से 10 घंटे काम करके करीब 1000 रुपये तक हर दिन का कमा लिया करते थे। लेकिन अब नए नियम के आने के बाद ऐसा नहीं हो पा रहा है। अब पेमेंट की कोई सीमा तय नहीं होती है। कभी-कभी 10 घंटे से ज्यादा काम करके भी 700-800 रुपये ही कमा पाते हैं। उसमें भी 200 से 300 रुपए पेट्रोल खर्च में चले जाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, अपनी मांगो को भी रख रहे हैं। लेकिन हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।

Tags

Next Story