North India Unlock 2.0 Guidelines: दिल्ली-हरियाणा और यूपी समेत इन राज्यों में आज से मिल रही छूट, 6 राज्य अभी भी लॉक

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के सुस्त होते ही कई राज्य आज से कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन में ढील देने जा रहे हैं। अभी भी कई राज्यों में पाबंदियां जारी है। कोरोना की दूसरी लहर कम हो रही है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। अब इन राज्यों में आज से मिल रही छूट...
दिल्ली में अनलॉक 2.0
देश की राजधानी दिल्ली में बाजारों, दुकानों, मेट्रो, सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों को खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन सभी को नियमों का पालन करना होगा। लेकिन वहीं अभी भी कई चीजों को नहीं खोला गया है, जैसे कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, सलून, पार्क, हजाम की दुकान, ब्यूटी पार्लर और स्विमिंग पुल, रेस्टोरेंट और बार बंद रहेंगे। दिल्ली में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया गया है।
यूपी समेत इन राज्यों में ढील
उत्तर प्रदेश में अभी भी 4 जिलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू जारी है। जबकि बाकी जिलों को कोरोना केस कम होने पर खोल दिया गया है। यूपी के नोएडा में दुकानें, बाजार और सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ मौजूद रहेगा। जिम, स्पा सेंटर, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में 5 लेवल का फॉर्मूला लागू किया गया है, जहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी रहेगा, वहां अनलॉक किया गया है, जैसे-जैसे पॉजिटिविटी रेट की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे ढील में छूट कम मिलेगी। हरियाणा में 14 जून तक लॉकडाउन है। लेकिन दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोलेंगी। ऑड-इवन सिस्टम लागू रहेगा। शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। वहीं हिमाचल सरकार ने 14 जून तक बंद किया है। लेकिन कुछ छूट दी हैं।
वहीं दूसरी तरफ देश के 6 राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है, जिसमें पंजाब में 10 जून, बिहार में 8 जून, झारखंड में 10 जून, ओडिशा में 17 जून, पश्चिम बंगाल में 15 जून और एमपी में 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा। लेकिन यहां कुछ जिलों में छूट दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS