दिल्ली में G20 Summit को लेकर 300 ट्रेनों को किया गया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली में G20 Summit को लेकर 300 ट्रेनों को किया गया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
X
G20 Summit: दिल्ली (Delhi) में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इसके चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है। देखें पूरी सूची...

G20 Summit in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए जहां एक तरफ पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है। जी-20 सम्मेलन के चलते को लेकर राजधानी में काफी सख्ती बरती जा रही है। इसके चलते रेलवे ने दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है।

ऐसे में आप भी अगर इन दिनों दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों से कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो एक बार भारतीय रेल (Indian Rail) संबंधित अपडेट जरूर देख लें। दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनकी जानकारी भी शेयर की है। इन ट्रेनों में कालका एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस, मेरठ-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर रेलवे के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9, 10 और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने का फैसला किया गया है।

नई दिल्ली के पहले कुछ ट्रेनों को किया जाएगा टर्मिनेट

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के एक प्रवक्ता ने बताया, “G-20 सम्मेलन के दौरान 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। जी-20 की बैठक के कारण इन ट्रेनों को नई दिल्ली से पहले यानी गाजियाबाद, साहिबाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, तुगलकाबाद और ओखला जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट किया जाएगा।

जी-20 सम्मेलन की वजह से दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। साथ ही आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए कई रणनीतियां बनाई जा रही हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल का प्रयोग कर रही हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी आम जनता के लिए गाइडलाइन जारी किया है। साथ ही वास्तविक समय के ट्रैफिक अपडेट के लिए अपनी जी20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाया है। इसका काम जी-20 शिखर सम्मेलन और एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी आदि आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव देना है।

Also Read: G20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगी Delhi, लेकिन खुला रहेगा चांदनी चौक

Tags

Next Story