अब मुंबई होगी ड्रग्स फ्री: एनसीबी डीडीजी ज्ञानेश्वर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

आर्यन मामले में समीर वानखेड़े समेत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच के लिए एनसीबी के विजिलेंस टीम के प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) से मुलाकात की। ड्रग्स मामले में रिश्वत के आरोपों का सामने करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है।
एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि हमने जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस आयुक्त से शिष्टाचार भेंट की थी। उन्होंने हमारी टीम को आश्वासन दिया है कि वे पूरा सहयोग देंगे और देश को नशा मुक्त बनाने में एनसीबी का भी सहयोग करेंगे। इस बार मुंबई आने के बाद हमने अपनी जांच में 7 गवाहों को शामिल किया। इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, दस्तावेजी साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं। टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया और घटनाओं के पुनर्निर्माण का प्रयास किया।
ज्ञानेश्वर सिंह ने एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट से उन 6 मामलों में गवाहों की सूची तैयार करने को कहा है। एनसीबी अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद से एसआईटी की टीम दो दिन तक पूछताछ कर रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और गवाहों से पूछताछ की जाएगी। हमने कुछ जगहों का दौरा किया, प्रभाकर सैल पूछताछ में शामिल हुआ। चीजें पूरी नहीं हो सकीं, इसलिए हम फिर उनसे बात कर रहे हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आज मुंबई ड्रग ऑन क्रूज मामले में नारकोटिक्स एजेंसी की दिल्ली टीम को अपना बयान दर्ज करवाया है। एक गवाह ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली की मांग का आरोप लगाया है। इसी मामले में एनसीबी की दिल्ली इकाई ने अपने मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से जांच का जिम्मा संभाला था। आर्यन एनसीबी कार्यालय पहुंचे।
मामले के तीनों आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत के लिए कुछ शर्तें दी गई है। उनमें से एक एनसीबी के मुंबई ऑफिस में हर हफ्ते शुक्रवार को निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होती है। उन्हें चल रही जांच में एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS