Tamil Nadu: मदुरै में अब बिना कोरोना टीके वाले लोग सार्वजनिक स्थानों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश, डीएम ने लगाई पाबंदी

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र एंव राज्य सरकारें सतर्क हैं। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव सरकार (Governement) की ओर से प्रयास भी किया जा रहा है। सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लेने के लिए लोगों से भी अपील की जा रही है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। ऐसे लोगों पर तमिलनाडु के मदुरै में बड़ी कार्रवाही की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरै के डीएम डा एस अनीश शेखर ने जानकारी दी है कि लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है, उन्हें 13 दिसंबर से मदुरै जिले में सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन लोगों ने मदुरै में टीका नहीं लगवाया है, उन्हें उचित मूल्य की दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सुपरमार्केट, थिएटर, शादी हाल, शापिंग माल, परिधान की दुकानों, बैंकों और शराब की दुकानों समेत सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
डीएम की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नोटिस में कहा गया है कि जिला प्रशासन उन लोगों को पकड़ेगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं ली है। इससे पहले प्रशासन ने लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने के लिए सात दिन का वक्त दिया था।
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 33 हो गई है। जिनमें 17 केस अकेले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। नए वैरिएंट के राजस्थान में नौ मामले, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और दिल्ली में दो केस हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS