Vaccine Certificate Correction Online: अब घर बैठे अपडेट करें वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानें कैसे

कोरोना की रोकधाम के लिए लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है, साथ ही वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे हैं। सरकार ने घोषणा की है कि अगर किसी भी शख्स के वैक्सीन सर्टिफिकेट में कोई गलती हो जाती है, तो अब वह ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि CoWIN वेबसाइट के माध्यम से सुधार किया जा सका है।
केंद्र सरकार ने नए अपडेट का ऐलान करते हुए कहा है कि अब को-विन वेबसाइट के माध्यम से कोई भी आवेदक टीकाकरण प्रमाणपत्र पर छपे नाम, जन्मतिथि और जेंडर को बदल सकता है। यूजर CoWIN वेबसाइट के माध्यम से इन गलतियों को ठीक कर सकते हैं। आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि अब आप अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र में नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर में सुधार कर सकते हैं।
आगे बताया कि जिन लोगों ने कोरोना के टीके की पहली खुराक ले ली है, उन्हें एक नीले रंग का एक टिक निशान दिखाई देगा और जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं, उन्हें टीका लगवाने के 14 दिन बाद दो नीले रंग के टिक दिखाई देंगे।
इंडिया फाइट्स कोरोना के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि बीते 24 घंटे में 19,85,967 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। अब तक कोविड-19 की कुल 23,90,58,360 खुराकें दी जा चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS