Corona Vaccination : अब 8 से 16 हफ्तों के बीच भी दी जा सकती है कोविशील्ड की दूसरी डोज, NTAGI ने की सिफारिश

Corona Vaccination : अब 8 से 16 हफ्तों के बीच भी दी जा सकती है कोविशील्ड की दूसरी डोज, NTAGI ने की सिफारिश
X
टीकाकरण (Vaccination) पर भारत के शीर्ष निकाय, एनटीएजीआई (प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) ने कोरोना की पहली खुराक के बाद आठ से 16 सप्ताह के बीच कोविशील्ड वैक्सीन (covishield Vaccine) की दूसरी खुराक देने की सिफारिश की है।

टीकाकरण (Vaccination) पर भारत के शीर्ष निकाय, एनटीएजीआई (National Technical Advisory Group on Immunization) ने कोरोना की पहली खुराक के बाद आठ से 16 सप्ताह के बीच कोविशील्ड वैक्सीन (covishield Vaccine) की दूसरी खुराक देने की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी खुराक राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) रणनीति के तहत पहली खुराक के 12-16 सप्ताह के बीच दी जाती है।

एनटीएजीआई ने अभी तक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन खुराक की अवधि में कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया है, दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिन बाद दी जा रही है। राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में अभी तक कोविडशील्ड (covishield) से संबंधित अनुशंसा को लागू नहीं किया गया है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "नवीनतम एनटीएजीआई (NTAGI) सिफारिश प्रोग्रामेटिक डेटा से प्राप्त हालिया वैश्विक वैज्ञानिक साक्ष्य पर आधारित है।"

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जब कोविशील्ड की दूसरी खुराक आठ सप्ताह के बाद दी जाती है, तो उत्पन्न एंटीबॉडी प्रतिक्रिया लगभग 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर दी जाने वाली प्रतिक्रिया के समान होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते इस फैसले से बाकी 60 से 70 करोड़ लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज मिलेगी।

सरकार ने 13 मई 2021 को एनटीएजीआई (NTAGI) की सिफारिश के आधार पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया। एनटीएजीआई देश में वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में टीकाकरण सेवाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health) को मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करता है।

Tags

Next Story