NSA अजित डोभाल और अमेरिकी एनएसए के बीच इस मुद्दे पर हुई चर्चा

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, जिसके भारत से हालात कोड ज्यादा बिगड़ गए हैं। अफगानिस्तान के नागरिक किसी भी तरह से देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।भारत, अमेरिका समेत कई देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने की कोशिश में लगे हैं। इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और अमेरिकी एनएसए के बीच बातचीत हुई है। इस दौरान अजित डोभाल ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर भी चर्चा की है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच भी अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चर्चा हुई थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस के मुताबिक, दोनों शीर्ष राजनयिकों ने अफगानिस्तान संबंधी हालात पर चर्चा की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर एकाउंट से कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि काबुल में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। मैं भारत लौटने वाले लोगों की बेचैनी समझता हूं। एयरपोर्ट का संचालन मुख्य चुनौती है। इस संबंध में साझेदारों के साथ चर्चा की गई है। भारत काबुल में सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के लगातार संपर्क में है।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते खतरे के बीच भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों को निकाल लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमान ने आज सुबह कर्मचारियों और सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर काबुल के एयरपोर्ट से उड़ान भर ली है। बता दें कि तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर दिया है।
वहीं, सरकारी सूत्रों ने बताया है कि अफगानिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे करीब 120 भारतीयों को एक-दो दिनों में भारत लाया जाएगाा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS