Nuh Shobha Yatra: नूंह में VHP की यात्रा पर भड़के ओवैसी, बीजेपी सरकार को बताया बेबस, जानें क्या कहा

Nuh Shobha Yatra: नूंह में VHP की यात्रा पर भड़के ओवैसी, बीजेपी सरकार को बताया बेबस, जानें क्या कहा
X
Nuh Shobha Yatra: नूंह में विश्व हिंदू परिषद आज बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ी है। इसी बीच, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर नूंह में फिर से हिंसा हुई तो इसके लिए हरियाणा सरकार ही जिम्मेदार होगी।

Nuh Shobha Yatra: नूंह में एक तरफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हैं तो पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि जिले में किसी भी तरह की हिंसा होती है तो उसके लिए हरियाणा की बीजेपी की सरकार जिम्मेदार होगी।

ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार (BJP Government) के आदेश के खिलाफ जाकर विश्व हिंदू परिषद शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है। नूह की हिंसा से पहले सरकार को यह मालूम था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को टारगेट किया जाएगा। अगर मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम मोनू मानेसर को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी 'परिषद' की शोभा यात्रा निकालने की हिम्मत नहीं होती।

भारतीय जनता पार्टी इन संगठन के अपराधियों के आगे बेबस नजर आती है। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर नूंह में फिर से हिंसा (Violence) हुई तो इसके लिए हरियाणा की भाजपा सरकार ही जिम्मेदार होगी। अब तो घर पर बुलडोजर चलाने के लिए मुस्लमानों के घर नहीं बचे हैं।

पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए

इस शोभा यात्रा (Shobha Yatra) की निगरानी करने के लिए पूरे जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस की टीमें और अर्धसैनिक बलों की तकरीबन 30 कंपनियां तैनात कर दी गई है। साथ ही, सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। यात्रा के लिए विहिप (VHP) के आह्वान को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पुलिस द्वारा कई जगहों पर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा नूंह में प्रवेश करने वाले वाहनों की सही से चेकिंग की जा रही है। पुलिस नूंह में रहने वाले लोगों के वोटर आईडी कार्ड की भी गहनता से जांच कर रही है।नूंह में एक तरफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हैं तो पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि जिले में किसी भी तरह की हिंसा होती है तो उसके लिए हरियाणा की बीजेपी की सरकार जिम्मेदार होगी।

Tags

Next Story