Nuh Shobha Yatra: नूंह में आज निकलेगी शोभा यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इंटरनेट पर पाबंदी

Nuh Shobha Yatra: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने आज ब्रजमंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) निकालने जा आह्वान किया है। इस जुलूस को निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह से अनुमति नहीं दी गई है। 'शोभा यात्रा' के आह्वान के बाद हरियाणा को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है और भारी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह यात्रा ऐसे समय में निकाली जा रही, जब पिछले महीने से ही सांप्रदायिक झड़पों के बाद जिले में तनाव बना हुआ है।
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ब्रजमंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) में कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस की टीमें और अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं, जबकि राज्य और जिला की सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रा के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस द्वारा कई जगहों पर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं और पुलिस कर्मियों द्वारा नूंह में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस नूंह में रहने वाले लोगों के पहचान पत्र की भी जांच कर रही है। धारा-144 (Section-144) लागू होने के बाद बाहरी लोगों को जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
एहतियात के तौर पर, नूंह जिला प्रशासन ने पहले ही सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद करने का आदेश दिया है, मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
#WATCH | Haryana | Security arrangements made in view of Vishwa Hindu Parishad's (VHP) call for Yatra today. Visuals from Nuh.
— ANI (@ANI) August 28, 2023
Inspector Kuldeep Singh, Haryana Police says, "Situation is peaceful here. Permission has not been granted to conduct 'Yatra'. Only locals of Nuh are… pic.twitter.com/BP19MHWeVo
वीएचपी यात्रा निकालने पर अड़ी
वीएचपी (VHP) के नेता आलोक कुमार ने कहा कि हम जानते हैं कि G20 शुरू होने वाला है, इसलिए हम यात्रा को छोटा करेंगे। हम इसे नहीं छोड़ेंगे और इसे पूरा करेंगे। मैं भी इसमें हिस्सा लूंगा। कानून और व्यवस्था के मुद्दे क्यों उठेंगे। सरकार यहां पर क्यों मौजूद है।
हरियाणा के सीएम बोले- यात्रा के बजाय मंदिरों में करे पूजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को भक्तों से सोमवार को कोई यात्रा आयोजित करने के बजाय अपने पड़ोस के मंदिरों में पूजा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी यात्रा के लिए कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए प्रशासन कड़े कदम भी उठाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS