Nuh Violence: हिंदू संगठनों ने गुरुग्राम में बुलाई महापंचायत, CPI नेता करेंगे नूंह का दौरा

Nuh Violence: नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है। अब तक कई अवैध घरों पर बुलडोजर चला दिया गया है। इसी बीच, मामले में 216 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया और 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 104 एफआईआर दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह में इंटरनेट सेवाओं (Internet Service) के प्रतिबंध को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं, गुरुग्राम में हिंदू संगठनों की तरफ से महापंचायत बुलाई गई है।
हिंदू संगठनों ने बुलाई महापंचायत
हिंदू संगठनों ने आज गुरुग्राम के तिगरा सेक्टर में महापंचायत बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद 31 जुलाई को नूंह में हुई झड़प को लेकर पुलिस ने जो गिरफ्तारियां की हैं, उसके विरोध में ही महापंचायत (Panchayat) का आयोजन किया गया है। पुलिस ने गांव में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है और जो सदस्य इसमें शामिल होने के लिए आ रहे हैं, उनकी गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही, इलाके की कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम के तिघर गांव में लोग महापंचायत के लिए एकत्रित हुए। https://t.co/e4elWKEeEB pic.twitter.com/qBQ6dnqWuX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
सीपीआई के नेता हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे
सीपीआई (CPI) का चार सदस्यीय डेलिगेशन (Delegation) आज हरियाणा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। सीपीआई के एक नेता ने कहा कि हमने पहले ही अधिकारियों को जानकारी दे दी है कि यह एक दिवसीय दौरा है और हम सभी जनता के साथ हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा किसी भी मुद्दे का हल नहीं हो सकती है। दोनों तरफ लोगों को बांटने वाली विभाजनकारी ताकतें कार्य कर रही हैं, इसलिए हम स्थिति को समझने के लिए वहां पर जा रहे हैं।
पुलिस ने सोशल मीडिया से भड़काऊ पोस्ट हटाई
नूंह (Nuh) में हुई हिंसा से पहले और बाद में सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस ने एक्शन लिया है। गुड़गांव पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसी 200 पोस्ट को हटा दिया है, जिनमें नफरती भाषण दिखाई देते हैं और 4 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। भड़काऊ पोस्ट करने के कारण जिन चार खातों को ब्लॉक किया गया, उनमें से दो फेसबुक (Facebook) पर और बाकी ट्विटर पर मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS