Nuh Violence Live Updates: हिंसा के बाद CM खट्टर का एक्शन, नूंह के एसपी का तबादला

Haryana Nuh Violence Live Updates: हरियाणा के नूंह में हिंसा की घटनाओं के कुछ दिनों बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला, जो जिले में सांप्रदायिक झड़पें होने के दिन छुट्टी पर थे, उनका भिवानी में ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह पर अब आईपीएस नरेंद्र बिजारनिया को जिले का नया एसपी बनाया गया है। साथ ही, हिंसा के बाद खट्टर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जांच में पता चला है कि नूंह की हिंसा में असम से आए घुसपैठियों का हाथ है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गुरुग्राम में आगजनी और तोड़फोड़ जारी रहने की वजह से हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त बलों की मांग की है। अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...
Haryana Nuh Violence Live Updates:
एसीपी ने नमाज को लेकर क्या कहा
जुमे की नमाज पर एसीपी क्राइम वरुण कुमार दहिया ने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। सोशल मीडिया और कुछ स्रोतों के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि गुड़गांव पुलिस कुछ समुदायों और लोगों को रोक रही है और उन्हें जुमे की नमाज के लिए जाने की इजाजत नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सूचना का पूरी तरह से खंडन करते हैं। गुरुग्राम पुलिस सिर्फ यह सुनिश्चित कर रही है कि सुरक्षा व्यवस्था उचित हो, हम किसी को भी मस्जिदों में जाने से नहीं रोक रहे हैं।
#WATCH | Haryana: On Friday prayer, ACP Crime, Varun Kumar Dahiya says, "The arrangements are in place. Through social media and some sources, we have got the information that the Gurguram Police is stopping certain communities and people and not allowing them to go to the mosque… pic.twitter.com/LXwVKgS2Z8
— ANI (@ANI) August 4, 2023
रोहिंग्याओं की बस्ती पर चला बुलडोजर
नूंह में स्थानीय प्रशासन ने हरियाणा के मुस्लिम बहुल जिले में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा में नामित लोगों की लगभग 250 झोपड़ियों को यह कहते हुए ध्वस्त कर दिया कि वे अवैध थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि ये झोपड़ियां बांग्लादेश से आए अवैध अप्रवासियों की थीं और इनका इस्तेमाल धार्मिक प्रक्रिया पर पथराव करने के लिए किया गया था, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पड़ोसी गुरुग्राम सहित क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी।
हरियाणा के पानीपत में भी दंगाइयों ने दुकान को निशाना बनाया
पुलिस ने आज बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हरियाणा के पानीपत में एक दुकान में तोड़फोड़ की, जो नूंह सांप्रदायिक झड़पों में मारे गए एक व्यक्ति के घर के पास स्थित थी। उपद्रवियों ने गुरुवार शाम एक दुकान को निशाना बनाया और पास खड़ी हुई दो गाड़ियों को भी नष्ट कर दिया। यह दुकान नूंह घटना में मारे गए एक नागरिक के घर के करीब मौजूद थी। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी की तरफ से कहा गया कि इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सरकार ने तीन सदस्यीय समिति बनाई
हरियाणा सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वीडियो, तस्वीरों और नफरत भरे भाषणों सहित भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नजर बनाए रखेगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में हिंसा को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बीच, पुलिस इस फरवरी में भिवानी में दो गाय तस्करों की हत्या से जुड़े मोनू मानेसर की कथित भूमिका की जांच कर सकती है, जो हरियाणा सांप्रदायिक झड़पों के केंद्र में है। नूंह जिले में हिंसा भड़कने से एक दिन पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो में कहा था कि वह जलाभिषेक यात्रा में हिस्सा लेगा और उसने बड़ी मात्रा में लोगों को भी भाग लेने के लिए कहा था।
कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा
हरियाणा के नूंह में हिंसा की हालिया घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कुल 23 लोगों को अदालत में पेश किया गया, और बाद में गुरुवार को उन्हें पांच दिनों तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। 6 अलग-अलग मामलों में कुल 23 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। एफआईआर नंबर 261 के आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया। एक आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया, पांच आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया और बाकी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS