बीजेपी प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद पर की टिप्पणी पर दी सफाई, जानें क्या कहा

बीजेपी प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद पर की टिप्पणी पर दी सफाई, जानें क्या कहा
X
नूपुर शर्मा ने ट्वीट कर माफी मांगी और साथ ही पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित बयान को लेकर सफाई दी।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रवक्ता की सदस्यता से निलंबित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगी और साथ ही पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित बयान को लेकर सफाई दी। उनके साथ नवीन जिंदल को भी 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है, दोनों ही नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद बीजेपी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद नूपुर शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेती हूं। किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मेरा मकसद कभी नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट में शामिल हूं। जहां हमारे महादेव को लगातार अपमानित किया जा रहा था। मजाक उड़ाया जा रहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग नहीं बल्कि एक फव्वारा है। दिल्ली में सड़क किनारे लगे चिन्हों और लाठियों से तुलना कर शिवलिंग का मजाक बनाया जा रहा था। मैं अपने महादेव के प्रति इस लगातार अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई और इसके जवाब में मैंने कुछ बातें कहीं थी। मैं अपने बयान को वापस लेती हूं।

रविवार को बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही एक बयान जारी किया गया, जो निलंबित करने से पहले दिया गया कि हमारी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बीजेपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके विचार सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ते हैं और इसकी मौलिक मान्यताओं का उल्लंघन करते हैं।

Tags

Next Story