जम्मू कश्मीर की रहने वाली नुसरत आरा ने पेश की मिसाल, जनवरी से अभी तक नहीं लिया अवकाश, इतने हजार लोगों को लगाई वैक्सीन

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कुछ ऐसी खबरें हैं, जो दिलों को खुश कर जाते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो इस महामारी के दौरान कई मिसाल पेश कर रहे हैं। इस निर्दयी संक्रमण से लड़ने का जज्बा और बढ़ जाता है, जब ऐसी खबरें सामने आती हैं। ऐसी ही एक खबर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से आई है, जहां जिला अस्पताल में तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अभी तक बीते जनवरी से लगातार काम कर रही हैं।
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिला अस्पताल में तैनात इम्यूनाइजेशन ऑफिसर नुसरत आरा, जो अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुकी है। तो वहीं बीती 16 जनवरी 2021 से अभी तक एक भी अवकाश नहीं लिया है। वह लगातार हर दिन लोगों को वैक्सीन लगा रही हैं। वैक्सीन लगाने से पहले वह बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम की अगुवाई कर रही थी। लेकिन जब जम्मू-कश्मीर में वैक्सीन पहुंची, तो उन्होंने वैक्सीन लगाने का जिम्मा उठाया।
जानकारी के लिए बता दें कि नुसरत बीते 5 महीने से अकेले 5,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा चुकी है। हालांकि आजकल वैक्सीन की कमी के चलते थोड़ी सी निराशा है। वहीं नुसरत का परिवार पुलवामा टाउन से 4 किलोमीटर दूर पाइन गांव में रहता है। लॉकडाउन के चलते बस सेवा नहीं चल रही है इसलिए वह अपनी स्कूटी के जरिए जिला अस्पताल पहुंचते हैं और वैक्सीनेशन का काम करती हैं।
वैक्सीन की कमी को लेकर नुसरत कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि दो से 3 दिन के अंदर कश्मीर में वैक्सीन की नई खेप आने के बाद वैक्सीनेशन का काम तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की नई पॉलिसी के तहत दूसरी डोस लेने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी और वहीं 45 से ज्यादा उम्र के लोगों और 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगाया जाएगा। वह कहती हैं कि कभी-कभी डर लगता है, घरवाले इस कठोर संक्रमण की चपेट में न आ जाए, क्योंकि वह भी स्वास्थ्य कर्मियों के तरह ही काम करती हैं।
पीएम मोदी कर चुके हैं नुसरत की तारीफ
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वॉरियर की तारीफ कर चुके हैं और उसमें नुसरत आरा की सराहना पीएम भी कर चुके हैं। कोरोना वॉरियर संवाद के दौरान पीएम मोदी ने उनका नाम लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS