इस्कॉन मंदिर में नुसरत जहां ने की पूजा अर्चना, मीडिया से बोलीं- हर धर्म का सम्मान करती हूं

इस्कॉन मंदिर में नुसरत जहां ने की पूजा अर्चना, मीडिया से बोलीं- हर धर्म का सम्मान करती हूं
X
आज पूरे देश में जगह जगह भगवान जन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी दौरान पश्चिम बंगाल में भी रथ यात्रा निकल गई है। कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में सीएम ममता और टीएमसी सांसद नुसरत जहां शामिल हुईं।

आज पूरे देश में जगह जगह भगवान जन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी दौरान पश्चिम बंगाल में भी रथ यात्रा निकल गई है। कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में सीएम ममता और टीएमसी सांसद नुसरत जहां शामिल हुईं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्कॉन मंदिर में टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपने पति के साथ पहुंचीं। जहां उन्होंने पति के साथ पूजा अर्चना की। इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने भी मंदिर में पूजा की है।

पूजा अर्चना के बाद नुसरत जहां ने मीडिया से कहा हमें इंसानियत और मोहब्बत के बारे में बात करनी चाहिए। मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं। लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। मुझे लेकर बेवजह विवाद हो रहा है।

बीती दिनों संसद में शपथ के दौरान नुसरत मांग में सिंदूर और चुड़ियां पहनकर पहुंची थी। जिसके बाद मौलानाओं ने उनके खिलाफ फरमान जारी कर दिया था। बीते मंगलावार को नुसरत ने ट्वीट कर मंदिर की तरफ से दिए गए आमंत्रण को स्वीकार किया था और इस्कॉन कोलकाता का धन्यवाद भी किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story